कोरोना अपडेट: 13 संक्रमित मरीजों की मौत, 844 नए संक्रमित मिले,
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा थमने का नाम नही ले रहा है।
बीते 24 घन्टे की बात की जाए तो प्रदेश में 13 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। जबकि 844 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 4909 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 16599 हो गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राजधानी देहरादून में 204, अल्मोड़ा में 102, बागेश्वर में 61, चमोली में 45, उत्तरकाशी में 7, उधम सिंह नगर में 53 चंपावत में 15, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 52, पौड़ी गढ़वाल 28, पिथौरागढ़ में 9, रुद्रप्रयाग में 84, टिहरी में 35 नए संक्रमित मिले।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 1 जनवरी से अब तक उत्तराखंड में 83867 मरीज कोरोना के मरीज मिल चुके है। जिनमें से 64470 मरीज स्वस्थ हो चुके है। इसके अलावा 191 लोग कोरोना से मर चुके है।