देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लग गए है। शनिवार को प्रदेश में 42 नए कोरोना के मरीज मिले। जबकि एक कोरोना मरीज की मौत हुई। इसके अलावा 34 मरीज स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राजधानी देहरादून में 21, पिथौरागढ़ में 9, हरिद्वार में 2, टिहरी गढ़वाल में 2, नैनीताल में 5, पौड़ी गढ़वाल और उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में 1-1मरीज मिला। इसके साथ ही प्रदेश में 237 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है।