देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 4482 नए संक्रमित मिले। जबकि 6 कोरोना मरीज़ो की मौत हुई। इसके साथ ही 1865 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 1687, अल्मोड़ा में 207, बागेश्वर में 81, चमोली में 202, चंपावत में 104, हरिद्वार में 582 नैनीताल में 644, पौड़ी गढ़वाल में 270, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 75, टिहरी में 157, उधमसिंह नगर में 398 जबकि उत्तरकाशी में 45 नए कोरोना के मरीज मिले। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 20620 पहुंच चुकी है जिनका उपचार चल रहा है।
अब तक प्रदेश में 3 लाख 77 हजार 731 पहुँच चुकी है। जिनमें से 3 लाख 41 हजार 797 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि 7450 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई।