• Fri. Apr 18th, 2025

उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 88 नए मरीज, एक मरीज की मौत,


देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के नए मरीज तेजी से बढ़ने लग गए है। वर्ष 2021 के अंतिम दिन शुक्रवार को प्रदेश में 88 नए मामले सामने। जबकि एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई। इसके साथ ही 32 मरीज स्वस्थ हुए।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 48 नए कोरोना के मरीज मिले। इसके अलावा हरिद्वार में 9, उधमसिंह नगर में 11, नैनीताल में 8, अल्मोड़ा में पांच, चंपावत में दो, पौड़ी गढ़वाल में तीन मरीज मिले। इसके अलावा बागेश्वर और चमोली में एक एक नया मरीज सामने आया। वहीं अगर एक्टिव केसों की बात की जाए तो इस समय प्रदेश में 302 ऐसे मरीज है जिनका इलाज चल रहा है।
वहीं उत्तराखंड में अब तक कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 लाख 45 हजार 87 हो गई है। जिनमें से 3 लाख 31 हजार 150 मरीज स्वस्थ हो चुके है। इसके अलावा कोरोना से जान गँवानों का आंकड़ा 7418 पहुंच चुका है। प्रदेश में ओमिक्रोन के मरीज मिलने के बाद अब हर कोरोना के मरीज के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने का फैसला लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *