देहरादून। प्रदेश में रविवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए। जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई। जबकि 163 एक्टिव केस है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार देहरादून में तीन, जबकि चंपावत में एक और नैनीताल जनपद से दो नए संक्रमित सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना के 3 लाख, 43 हजार,821 मामले सामने आ चुके है। जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 7399 पहुंच चुका है। कोरोना का असर प्रदेश में कम होता दिख रहा है। इसके साथ ही एक और राहत की बात है कि प्रदेश में टिहरी, उत्तरकाशी और बागेश्वर जनपद कोरोना मुक्त हो चुके है।
कोरोना: उत्तराखंड में सोमवार को आये 6 नए मामले, एक संक्रमित की मौत,
