देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर तेजी से कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे है।पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 505 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 119 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को सबसे ज्यादा 253 केस देहरादून जिले में मिले। इसके अलावा नैनीताल में 55, हरिद्वार में 64, बागेश्वर में 9, चंपावत में 3, रुद्रप्रयाग में 1, उत्तरकाशी में 2, अल्मोड़ा में 5, पिथौरागढ़ में 6, टिहरी, चमोली में 5-5,जबकि पौड़ी जिले में 60, उधमसिंह नगर में 37 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या में एक हजार के पार पहुंच चुकी है।
वहीं प्रदेश में अब तक 3,46,468 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,31,628 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 95.72% है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,420 पहुंच गया है। उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.15% है।