देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही है। बीते 24 घंटे में 18 संक्रमित मरीजों की जान गई। जबकि 1840 नए मरीज मिले। वहीं 4383 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून में मंगलवार को 595, अल्मोड़ा में 183, बागेश्वर में 67, चमोली में 77, चंपावत में 40, हरिद्वार में 229, नैनीताल में 210, पौड़ी गढ़वाल में 58, पिथौरागढ़ में 98, रुद्रप्रयाग में 101, टिहरी गढ़वाल में 42, उधम सिंह नगर में 93, उत्तरकाशी में 47 नए मरीज मिले। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 26814 पहुंच चुकी है। जिनका उपचार चल रहा है।
वहीं बीते 24 घंटे में एम्स ऋषिकेश में एक, दून मेडिकल कॉलेज में एक, हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में एक, एमएच देहरादून में एक, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में पांच, कैलाश हॉस्पिटल में एक, सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून में एक, इसके अलावा सेंट्रल अस्पताल हल्द्वानी, सुशीला तिवारी अस्पताल , विनय विशाल हेल्थ केअर रुड़की, एमएच रुड़की व उत्तरकाशी में भी एक 2 मरीज की मौत हुई।
एक जनवरी से अब तक प्रदेश में कोरोना के 78141 मामले आ चुके है। जिसमें से 48774 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि इस दौरान 146 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।