देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए। वहीं 9 मरीज स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून से सात, उत्तरकाशी में दो जबकि चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी में एक एक नया मामला सामने आया। वहीं प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 146 हैं। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल तीन लाख 43 हजार 939 मामले सामने आ चुके है। जिनमें से 330241 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि 7401 मरीज अपनी जान गंवा चुके है।