देहरादून। नए साल के पहले दिन शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना के 118 नए मरीज मिले। जबकि एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। इसके अलावा ओमिक्रोन के भी चार मरीज मिले।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में सामने आएम यहाँ 85 नए कोरोना के मरीज मिले। इसके अलावा हरिद्वार में 8, नैनीताल जिले में 7, पौड़ी गढ़वाल में 7 , उधमसिंह नगर में 2, उत्तरकाशी में 1, बागेश्वर में 3 और अल्मोड़ा में 5 कोरोना के मरीज मिले। जबकि रानीखेत स्थित हॉस्पिटल में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। इसके अलावा कोरोना वायरस के नए वेरियंट्स ओमिक्रोन के भी चार मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 8 हो चुकी है।
वहीं अगर कोरोना के कुल मामलों की बात की जाए तो अब तक 3 लाख 45 हजार 205 कोरोना के मामले सामने आए। इसमें से 3 लाख 31 हजार 184 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 7 हजार 419 पहुंच चुकी है।