देहरादून।
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त की । मंगलवार को उन्होंने कहा आठ दिन में सात बार दाम बढ़ना केंद्र सरकार का जन विरोधी फैसला है, इससे महंगाई में और वृद्धि होगी। जहां भाजपा ने चुनाव के दौरान जनता से महंगाई पर अंकुश का वादा किया था वहीं सरकार में आने के तुरंत बाद घरेलू गैस के दाम में पचास रुपए की वृद्धि सरकार की तरफ से जनता को रिटर्न गिफ्ट है ।
अभी जहां आम जन कोरोना महामारी के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहा है ऐसे में सरकार द्वारा मूल्य वृद्धि से महंगाई और बढ़ेगी । आज जिस तरह खाद्य पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है उससे आम जन का जीना दूभर हो गया है जो सरकार की नीति एवम नीयत का परिचायक है। जिस पर नियंत्रण को सरकार उचित कदम उठाए जिससे जनता को राहत मिल सके।