• Tue. Dec 24th, 2024

कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी पर प्रदेश सरकार को घेरा

देहरादून।
युवा कांग्रेस की ओर से सोमवार को रायपुर विधानसभा के अधोइवाला वाला क्षेत्र में बेरोजगारी, महंगाई चौपाल एवं महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें वक्ताओं ने बेरोजगारी और महंगाई पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी व महंगाई चरम पर है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। कहा कि कांग्रेस सरकार अगर सत्ता में आती है तो वह महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं के तहत नए प्रभावी ढंग स्वयं सहायता समूह का गठन करेगी। जिससे कि अधिक से अधिक मध्यम वर्गीय एवं गरीब महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जा सके। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मातृ शक्ति कांग्रेस के पक्ष में वोट कर जनविरोधी बीजेपी सरकार को बदलने का काम करेगी।

यह लोग रहे मौजूद,

प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस संदीप चमोली, प्रदेश महासचिव कमल कांत, प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी मंजू तोमर, पूर्व पार्षद मालती देवी, प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस नेहा चौहान, जिला उपाध्यक्ष शिवम ध्यानी, जिला प्रवक्ता अनमोल श्रीवास्तव, महानगर महासचिव अशोक कुमार, महिला नेत्री गीता देवी, महिला नेत्री राजू देवी, महिला नेत्री ममता देवी, महानगर महासचिव संतोष भारती, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *