लक्ष्य सेन ने 2-1 से दर्ज की जीत
फ़ाइनल में बनाई जगह..
मिक्स टीम का रजत पदक जीतने के बाद अब एकल के स्वर्ण पदक की दौड़ में
देहरादून।
बर्मिंघम ,इंग्लॅण्ड में आज रविवार को सेमी फ़ाइनल में अल्मोड़ा ,उत्तराखंड के लक्ष्य सेन भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सिंगापुर के खिलाड़ी तेह जिया हेंग को २१-१०,१८-२१ व २१-१६ से हराकर फ़ाइनल में स्थान बना लिया है।
फ़ाइनल में लक्ष्य का मुक़ाबला मलेशिया के तेन यू एन जी से होगा। जिन्होंने सेमी फ़ाइनल में भारत के किदामबी श्रीकांत को हराया था ।
लक्ष्य के अलावा अभी तक भारत की पी वी सिंधु ने फ़ाइनल में स्थान बनाया है । लक्ष्य सेन व अन्य भारतीय खिलाडिओं के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक बी एस मनकोटी सचिव उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ,खिलाडिओं व खेल प्रेमिओं बधाई प्रेषित की है तथा फ़ाइनल मुकाबलें हेतु शुभकामनायें प्रेषित की हैं I