सालभर में 300 दिन का रोजगार सहित अन्य घोषणाओं का जीओ करने की मांग को लेकर आन्दोलनरत है जवान
शुक्रवार को गांधी पार्क परिसर में 32 वें दिन भी जारी रहा पीआरडी जवानों का धरना,
देहरादून। लंबित मांगो को लेकर आन्दोलनरत पीआरडी जवानों की उम्मीद अब सीएम पुष्कर सिंह धामी पर टिकी है। दरसअल शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक में पीआरडी जवानों से संबंधित मांग को सीएम पर छोड़ा गया है। ऐसे में जवानों को उम्मीद है कि नए साल में सीएम जरूर पीआरडी जवानों को सालभर में 300 दिन का रोजगार देने की घोषणा का जीओ जारी कर ख़ुशी की सौगात देंगे। ।
गांधी पार्क परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर पीआरडी जवानों का धरना 32 वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान सभी जवानों की नजर कैबिनेट बैठक पर थी। जवानों को उम्मीद थी कि साल के अंतिम दिन सरकार शासनादेश जारी कर नए साल का तोहफा देगी। लेकिन मंत्रिमंडल ने यह फैसला सीएम पर छोड़ दिया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश भर के जवानों की परेशानी को देखते हुए उन्हें उम्मीद है आचार संहिता लगने से पहले जल्द प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी सालभर में 300 दिन ड्यूटी सहित अन्य घोषणाओं का जीओ जारी कर देंगे।
इस दौरान गोपाल सिंह तोमर, किशन रावत, हरीश, सरिता, सावित्री, धर्मा, जितेंद्र, प्यारे लाल, नवीन सिंह, रोशन, विजेंद्र सिंह दिलावर सिंह मुकेश चौहान, अर्जुन नेगी, महेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।