प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में भेजी प्रोत्साहन राशि
देहरादून। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सौगात देते हुए अपने वादे के मुताबिक प्रोत्साहन राशि भेजी है। जिसके तहत प्रदेश के करीब 33297 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खातों में ऑनलाइन माध्यम से 12-12हजार रुपए की धनराशि पहुंचाई गई।
सीएम की ओर से कोरोना काल में निश्वार्थ सेवा के लिए एक हजार रुपए, राक्षबन्धन पर की गई घोषणा के तहत हजार रुपए, जबकि अन्य घोषणा के तहत पांच माह तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने दो हजार रुपए के हिसाब से प्रोत्साहन धनराशि भेजी गई। इस मौके पर सीएम ने कहा कि आगे भी सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कल्याण के लिए कोशिस करती रहेगी।