• Mon. Dec 23rd, 2024

सीएम धामी ने किया ज्ञानवाणी चैनल का शुभारंभ

सीएम धामी ने किया ज्ञानवाणी चैनल का शुभारंभ

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सीएम आवास में वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन एजुकेशन चैनल ज्ञानवाणी -1 और ज्ञानवाणी -2 का उद्घाटन किया। ज्ञानवाणी चैनल छात्रों को ऑनलाइन शिक्षण से जोड़े रखने में मदद करेगा।

आपको बता दें कि प्रदेश में यह सुविधा शिक्षा विभाग और जियो ने मिलकर शुरू किया है। सीएम ने ज्ञानवाणी चैनल की सुविधा को सरहानीय कदम बताया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षण के उद्देश्य से शुरू ज्ञानवाणी चैनल की सार्थकता तभी होगी जब समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को इसका लाभ मिले।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि कोविड के चलते इस समय कई ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियां चल रही है। कहा कि ज्ञानवाणी चैनल में एनसीआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित पीएम ई विद्या के कंटेंट को शामिल किया जाना चहिये।
शिक्षा सचिव राधिका झा ने कहा कि ज्ञानवाणी -1 प्राथमिक कक्षाओं जबकि ज्ञानवाणी -2 माध्यमिक कक्षाओं के लिए चलाया जा रहा है। जिओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही धारचूला में जिओ की 4जी कनेक्टिविटी शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया की समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े सभी एनजीओ भी शिक्षा विभाग के माध्यम से ज्ञानवाणी में कंटेंट का प्रसारण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *