देहरादून। 13 अगस्त।
नगर निगम की ओर से केदारपुरम में निर्मित योगा पार्क का उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निगम द्वारा विकसित यह योगा पार्क शहरवासियों के लिए स्वास्थ्य, फिटनेस और मानसिक शांति का एक अनूठा केंद्र बनने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यहाँ खुले वातावरण में योगाभ्यास के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई हरी-भरी जगह, आधुनिक सुविधाएँ और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर वातावरण उपलब्ध कराया गया है। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और ‘फिट इंडिया’ के संदेश को आगे बढ़ाना है।
उस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल, क्षेत्रीय विधायक, उमेश शर्मा ‘काऊ’ , नगर आयुक्त नमामी बंसल सहित निगम के पार्षदगण, अधिकारी आदि मौजूद रहे।