• Wed. Dec 25th, 2024

सीएम धामी ने जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार, कही ये बड़ी बात

देहरादून।

उत्तराखंड की दूसरी बार कमान मिलने पर पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश की कमान सौंपने पर उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।

रविवार को सोशल मीडिया पर नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा कि मुझ जैसे सामान्य परिवार से आने वाले सैनिक पुत्र को देवभूमि उत्तराखण्ड के ‘मुख्य सेवक’ के रूप में पुनः दायित्व दिए जाने पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सहित सभी वरिष्ठ नेताओं और शीर्ष नेतृत्व का ह्रदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं।

साथ ही मैं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, व विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, सहित अपने सभी विधायक साथियों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस अत्यंत महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी के उपयुक्त समझा।

इस अवसर पर मैं, प्रदेश की समस्त देवतुल्य जनता को ये विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आशाओं एवम् आकांक्षाओं को पूर्ण करने और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए मैं अपने जीवन का प्रत्येक क्षण अर्पित करने के लिए सदा सर्वदा तत्पर रहूंगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2025 तक प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का जो लक्ष्य हमें दिया गया है उस लक्ष्य को हम ‘विकल्प रहित संकल्प’ के मंत्र द्वारा अवश्य पाकर रहेंगे।

आज के दिन मुझे अपने दिवंगत पिता स्वर्गीय श्री शेर सिंह धामी द्वारा दी गई सीख याद आ रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि पुष्कर अगर तुम राजनीति में जाना चाहते हो तो तुम्हारा केवल एक ही लक्ष्य होना चाहिए और वो लक्ष्य उत्तराखंड के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचाने का होना चाहिए। मैं इस सीख को हमेशा याद रखता हूं और इसके लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने के लिए हमेशा तत्पर हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *