समाजसेवी वैभव वालिया और शैल शिखर सामाजिक संस्था की ओर से रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
देहरादून। बच्चों को अपनी सभ्यता और संस्कृति के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से युवा नेता व समाजसेवी वैभव वालिया और शैल शिखर सामाजिक संस्था की ओर से रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें पहले स्थान पर साक्षी, दूसरे स्थान पर नज़राना जबकि तीसरे स्थान पर सृष्टि थापा रही।
रविवार को कैंट विधानसभा के माँ नव दुर्गा भवानी मन्दिर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजित हुई। इस मौके पर वैभव वालिया ने कहा की दिवाली के अवसर पर घरो में रंगोली सजा माँ लक्ष्मी और प्रभु श्री राम का स्वागत किया जाता है। प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान बच्चों को मंच उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया।
शैल शिखर सामाजिक संस्था के प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने कहा की वैभव वालिया ने अपने संसाधनों से जनता की सेवा में प्रयासरत है। कोरोनाकाल में लोगों को राशन उपलब्ध करवाया। मातृ शक्ति का सम्मान करते हुए उनको साड़ी, सूट ,मास्क, सेनेटाइजर, उपलब्ध करवाए । कार्यक्रम आयोजक वैभव वालिया जी व शैल शिखर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष रुचि शर्मा ने बच्चो को पुरस्कार प्रदान किये।
इन्होंने किया प्रतिभाग
आयुषी गुप्ता, निधि रिम्मी कुमारी, रिया, अंजलि, नेहा शर्मा , प्रज्ञा आहूजा, नजराना, साक्षी, महिमा ,पूजा, अनू कुमारी, अंजली, शिवानी, सृष्टि, नंदिनी, परमीत, गरिमा , वीर, नंदनी, लक्ष्मी, सृष्टी थापा,अनिका कश्यप, जानवी कश्यप आदि ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में मदन मोहन, सुमित रंजन शर्मा, चंद्रमोहन मेहता, वसुधा वशिष्ठ, वासु वशिष्ठ, बीना नेगी, पूजा राठौर , नरेश कुमार, अमन, प्रियांशू, सूरज पंवार,अमन सिंह,पंकज सैनी आदि मौजूद रहे।