• Tue. Dec 24th, 2024

चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों में दिखाई प्रतिभा

चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों में दिखाई प्रतिभा
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता

देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा की ओर से गांधी जयंती के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने उत्साह सात भाग लिया।
वहीं महात्मा गांधी के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए।


शनिवार को गोर्खाली सुधार सभा में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अथिति गूंज सामाजिक संस्था की अध्यक्षा सोनिया आनंद, विनीता बैनर्जी और सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने दीप जलाकर किया। अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने कहा कि प्रतिभावान कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि सोनिया आंनद ने सुधार सभा के कार्यो की सराहना करते हुए भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।


मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि प्रतियोगिता को कक्षाओं के आधार पर पांच वर्गों में बांटा गया। जिनमे हेरिटेज ऑफ उत्तराखंड, डिजिटल इंडिया, फाइट अगेंस्ट कोरोना, सेव ट्रीज ग्रीन और माई फैमिली हैप्पी फैमिली विषयो पर बच्चों ने चित्रकारी बनाई।

प्रतियोगिता में अमर सिंह घुंता, रमेश क्षेत्री और वंदिता शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस दौरान सचिव मधुसूदन शर्मा, दीपक बोहरा, ज्योति कोटिया, सरोज गुरुंग, कमला थापा, शोभना राणा, नीरा थापा, विनीता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *