देहरादून। पंजाब घराना संगीत अकादमी समिति की ओर से सोमवार को छोटे बच्चों को क्लासिकल तबला, गिटार कीबोर्ड, हारमोनियम, कीर्तन और डांस का प्रशिक्षण दिया गया। जिंसमे उत्साह के साथ शामिल हुए बच्चों ने शानदर प्रस्तुति से अथितियों का मन मोहा।
गुरुद्वारा पटेल नगर में हुए कार्यक्रम में अवलीन कौर ने शब्द तुम शरणाई आया ठाकुर, तुम शरणाई आया… रमनदीप कौर ने सुन नाह प्रभु जीओ, एक लड़ी बन माहे…, गगनदीप सिंह ने दर्शन की मन आस घनेरी…, पोला सिंह ने तूँ कर्ता सच्चार मैंडा साईं, साईं का गायन कर संगत का मन मोह लिया। समिति अध्यक्ष स. प्रदीप सिंह ने बताया कि समिति होनहार, जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करती है एवं उन पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि वह अपनी रोजी रोटी कमा सके l मुख्य अतिथि गुरबक्श सिंह राजन ने कहा कि समिति बच्चों को ज्ञान की शिक्षा प्रदान कर अच्छे रास्ते पर चलने का मार्ग दिखा रही है। गुरमत ज्ञान प्राप्त कर दूसरों को भी सद मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे l इस अवसर पर सेवा सिंह मठारू, गोल्डी रतरा, सरबजीत कौर, ओमकार सिंह, तरनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, नितिन, तलविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।