देहरादून। उत्तराखंड में इस बार चारधाम यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यही वजह है की यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक चारों धामों में 14 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। जप की अब तक कि यात्रा का रिकॉर्ड है।
सबसे पहले अगर बात की जाये केदारनाथ धाम की तो, 6 मई को मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले थे। जिसके बाद से अब तक 2 जून तक 4 लाख 67 हजार 524 भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके है। वहीं बद्रीनाथ धाम में अब तक 4 लाख 87 हजार 698 श्रद्धालु पहुंच चुके है।
वहीं अगर बात की जाए दोनों धामों की तो अब तक करीब साढ़े 9 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके है। इसके अलावा गंगोत्री धाम के कपाट 3 मई को खुले थे। जिसके बाद अब तक 2 लाख 71 हजार 764 लोग पहुंच चुके है। इसके अलावा चौथे धाम यमुनोत्री धाम में 2 लाख 3 हजार 294 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। चारों धामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित की गई है बावजूद इसके इस बार यात्रा पूरे उत्साह और उमंग के साथ बढ़ रही है।