देहरादून। प्रदेश में कोरोना का असर कम होने के बाद चारधाम यात्रा का उत्साह साफ तौर पर देखा जा सकता है। जिसके चलते अब तक करीब पौने तीन लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके है।
कोरोना की वजह से इस बार चारधाम यात्रा देर से शुरू हुई। 18 सिंतबर से शुरू हुई यात्रा में रविवार शाम तक 2लाख 91हजार 189 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किये। वहीं अगर केवल रविवार की बात की जाए तो बद्रीनाथ में 5583, केदारनाथ में 8101, गंगोत्री धाम में 1160 और यमुनोत्री धाम में 1007 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।