देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। कहा कि लापरवाही के चलते यात्रा में अव्यवस्था हावी है । श्रद्धालुओं को रहने खाने पीने की उचित व्यवस्था नही की गई है ।
उन्होंने कहा कि यात्रा में दो वर्षों के व्यवधान के बाद इस बार काफी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अंदेशा होने के बावजूद भी सरकार द्वारा कही भी गंभीरता नही दिखी। यात्रियों के स्वास्थ्य जांच की कोई व्यवस्था नहीं जिस वजह से अभी तक अट्ठाइस यात्रियों की मौत हो चुकी है। राज्य के पर्यटन मंत्री यात्रा सीजन के दौरान दुबई विदेश यात्रा में गए हैं ।
उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा प्रदेश की जीवन रेखा है और इससे प्रदेश को आर्थिक लाभ भी मिलता है जिसको सरकार गंभीरता से ले। चार धाम यात्रा तीर्थाटन पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है जिसका संदेश देश विदेश के तीर्थ यात्रियों तक जाता है इस वजह से यात्रा के प्रबंध चाक चौबंद होने चाहिए। जिससे यात्रा सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से चल सके। साथ ही यात्रा में आ रहे तीर्थ यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।