देहरादून।
गोर्खाली सुधार सभा का वार्षिक अधिवेशन 17 जुलाई को केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा की अध्यक्षता में नियमावली के पेरा 10 (क) से (छ) के अनुसार किया जायेगा। सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा वार्षिक अधिवेशन की समस्त औपचारिक तैयारियाँ प्रगति पर हैं।
सोमवार को मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि वार्षिक अधिवेशन सुबह 11 बजे मानेकशाॕ सभागार में शुरू होगा। उन्होंने बताया कि विगत दो वर्ष कोरोना महामारी के चलते वार्षिक अधिवेशन का आयोजन सरकारी निर्देशानुसार सीमित संख्या एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सूक्ष्म रूप से किया गया था।
वार्षिक अधिवेशन में गोर्खाली सुधार सभा की समस्त शाखाओं के अध्यक्ष एवं सम्मानित सदस्य मौजूद रहेंगे।
वार्षिक अधिवेशन के मुख्य ऐजेंडा बिंदुओं को सभा के सूचना पट पर चस्पा कर दिया गया है।