• Mon. Dec 23rd, 2024

हर्षोल्लास के साथ मनाया11 गोर्खा किरांति पूर्व सैनिक समिति का 17वाँ मिलन समारोह

देहरादून।
गोर्खाली सुधार सभा में 11गोर्खा किरांती पूर्व सैनिक समिति के पूर्व आफिसर्स, जेसी ओज, सैनिकों ने अपने परिवारों के साथ अपना 17वाँ मिलन समारोह मनाया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सीबी थापा (VSM) ने सभी को मिलन समारोह की शुभकामनाएँ दी और अपने वक्तव्य में रेजिमेंट की वीरता से अवगत कराया |
रेजिमेंट के सभी पूर्व सैनिक, वीरता पदक धारियों, वीर नारियों एवं परिवारजनों ने मिलकर अपने सुख – दुख के अनुभवों को व्यक्त किया ।


इस रेजिमेट ने वीर सिपाही से लेकर चीफ आॕफ दी आर्मी स्टाफ और मेंशन इन डिस्पैच से लेकर विक्टोरिया क्राॕस तथा परमवीर चक्र , अशोक चक्र पदक प्रापत कर आज के युवाओं को प्रेरणा स्रोत प्रदान किया है ।


इस दौरान 12नवम्बर 2019 के दिन सैनिक सम्मेलन में चीफ आॕफ दी आर्मी स्टाफ जनरल विपिन रावत UYSM, AVSM, YASM, VSM, ADC जी ने कर्नल आॕफ दी रेजिमेंट का पदभार ले०जनरल अनिल चौहान UYSM, AVSM, VSM ,PVSM को सौंप दिया गया |वर्तमान में कर्नल आॕफ दी रेजिमेंट ले.जनरल अतूल्य सोलंकी साहब हैं |31 दिसम्बर 2019 को चीफ आॕफ दी आर्मी स्टाफ जनरल विपिन रावतजी को सेवा निवृत्त होने के बाद उन्हे तीनों आर्मी का कमांड दिया गया और CDS (चीफ आॕफ द आर्मी स्टाफ) के पद से नवाजा गया। दिवंगत जनरल विपिन रावत इसी रेजिमेंट से थे ।


पदम श्री पुरस्कार से से अलंकृत , नेशनल ऐशियन गोल्ड मैडल पदक (शूटिंग) विजेता सुबेदार मेजर जीतू राई भी 5/11 जीआर से हैं । मिलन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ।


कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री सुबेदार एच बी राना ने किया । आज समारोह में बुजुर्गों एवं वीर नारियों को सम्मानित भी किया गया।

आज इस अवसर पर ब्रिगेडियर सीबी थापा, ले. कर्नल नरेंद्र बोहरा, कै. दिलबाग सिंह, मेजर पीसी कार्की, मेजर अमर, मेजर पदम गुरूंग, सु.मेजर एके राई ,कै.डीएस भंडारी , समिति की समस्त कार्यकारिणी, पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *