• Mon. Dec 23rd, 2024

30 लाख की चोरी करने वाले जीजा- साले गिरफ्तार


श्यामपुर स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी ऑफिस में हुई थी चोरी,

ऋषिकेश ।
श्यामपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय से 30 लाख रूपये की रकम चुराने वाले जीजा-साले को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मौके पर 22 लाख रूपये की रकम बरामद की गई। जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर किया भेजा गया है।

कोतवाली में चोरी का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 25 नवंबर को श्यामपुर निवासी दीपक जुगलान पुत्र स्व. सत्य प्रसाद जुगलान ने पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें बताया गया कि मैसर्स एसएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से श्यामपुर में उनका कार्यालय है। शातिर चोरों ने कार्यालय का शीशा तोड़कर अलमारी के अंदर रखे 30 लाख 33 हजार रूपये की रकम चोरी कर ली है। इसके बाद पुलिस ने जांच में करीब 70 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही चोरी के मामले में पूर्व में जेल गए व बाहर आए 22 आरोपियों की जानकारी जुटाई। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर भट्टोवाला तिराहा, श्यामपुर से दो युवकों को पकड़ लिया। जिन्होंने पुलिस ने हिरासत में चोरी की बात स्वीकार की।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान दिनेश रावत पुत्र सत्यपाल सिंह रावत निवासी ग्राम हटनाली, बनगांव, पट्टी दसगी, चिन्यालीसौड़, पंकज पंवार पुत्र शरद सिंह पंवार निवासी ग्राम इंद्रा टिपरी, पट्टी बिष्ट, धरांसू, चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी के रूप में हुई है। आरोपी दिनेश जनवरी 2021 से अगस्त तक कंपनी में बतौर ऑफिस बॉय के रूप में काम कर चुका है। इस दौरान वह इधर उधर की कलेक्शन का काम भी देखता था। कुछ समय बाद उसने नौकरी छोड़कर पास में ही ठेली लगाई जहाँ उसने रिश्ते के साले के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। खुलासे में एसओजी की टीम का भी सहयोग रहा।
मौके पर सीओ डीसी ढौंडियाल, कोतवाल रवि सैनी, एसओजी प्रभारी ओमकांत भूषण, मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *