देहरादून। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 59 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन लिस्ट में कुछ चौंकाने वाली बातें भी सामने आ रही है। एक तरफ बीजेपी ने यमकेश्वर से मौजूदा विधायक व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का टिकट काट दिया। जबकि कुछ दिन पूर्व कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई महिला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य को नैनीताल विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।
सूत्रों की मानें तो ऋतु खंडूरी अंतिम दौर तक टिकट की रेस में सबसे आगे थी। खुद वह टिकट को लेकर आश्वस्त भी थी। लेकिन लास्ट टाइम पर उनकी जगह 36 यमकेश्वर विधानसभा सीट से पूर्व में निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी व हाल ही में बीजेपी में शामिल रेणु बिष्ट को मैदान में उतारा गया। हालांकि अभी 11 प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर नही लग पाई है। हो सकता है कि बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को किसी अन्य सीट से चुनावी मैदान में उतारा जाए।