इंटरमीडिएट के परीक्षा पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव
देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा एवं परिषद ने उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट के परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। नई गाइडलाइन के अनुसार 12वीं कक्षा के छात्रों को अगले साल से इतिहास और अर्थशास्त्र के पेपर में प्रेक्टिकल देना होगा। वहीं 11वीं क्लास के छात्रों के इसी साल से दोनों विषयों में प्रेक्टिकल होंगे। विद्यालयी शिक्षा सचिव ने इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को नई गाइडलाइन जारी कर दी है।
विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव बीएमएस रावत ने बताया कि इंटरमीडिएट स्तर पर इतिहास और अर्थशास्त्र दोनों विषयों में प्रेक्टिकल की व्यवस्था इसी सत्र से लागू किया जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले इतिहास और अर्थशास्त्र में 100 नंबर की थ्योरी होती थी लेकिन नई गाइडलाइन के अनुसार अब इन विषयों में 80 नंबर की थ्योरी जबकि 20 नंबर का प्रेक्टिकल होगा।