देहरादून। श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति की ओर से 9 मई से 15 मई तक भव्य एवं दिव्य श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रसिद्ध कथा वक्ता सुभाष जोशी जी भागवत कथा का वर्णन करेंगें।
मंगलवार को श्री जगन्नाथ मंदिर देहरादून के मुख्य ट्रस्टी राम कुमार अग्रवाल जी ने बताया कथा का शुभारंभ 8 मई को भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ शुरू होगी। कथा परम श्रधेय भक्तियोगी स्वामी जी महाराज की सत्प्रेरणा व श्रधेय श्री परमानंद जी मधुबन आश्रम ऋषिकेश के सानिध्य में होगा। कथा श्री जगन्नाथ मंदिर विष्णु विहार परिसर निकट आकाशवाणी भवन हर दिन शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक होगी।