देहरादून।
विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार की ओर से शुक्रवार को घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर में स्वामी श्रद्धानंद का बलिदान दिवस मनाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने उनके उनके जीवन परिचय पर चर्चा कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला ।
वक्ताओं ने कहा कि परावर्तन के पुरोधा स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस 23 दिसम्बर को पहले से ही धर्म रक्षा दिवस के रूप में आयोजित करता रहा है। परंतु अवैध धर्मांतरण के षड्यंत्रों की क्षमता को देखते हुए इस वर्ष अभियान को विस्तार दिया गया है। षड्यंत्रों को उजागर करने के लिए साहित्य का वितरण, जनसभाओं, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से जन-जागरण किया जाएगा। ताकि हिंदू समाज को जागरूक किया जाए।
इस दौरानविश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार से प्रांत सह प्रमुख गिरिराज पाल बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा, संगठन मंत्री अमित कुमार, विभाग मंत्री राजेंद्र राजपूत, कार्यकारी अध्यक्ष नवीन गुप्ता, महानगर मंत्री गौरव ढींगिया, महानगर कोषाध्यक्ष व सह मंत्री श्याम शर्मा, महानगर सेवा प्रमुख हरीश कोहली, विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख अजय अरोड़ा,भावना शर्मा आदि मौजूद रहे।