• Tue. Dec 24th, 2024

गढ़ी डाकरा शाखा के वार्षिक अधिवेशन मेघावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की

देहरादून।
गोर्खाली सुधार सभा की गढ़ी -डाकरा शाखा का वार्षिक अधिवेशन शाखा अध्यक्ष शंकर थापा की अध्यक्षता में मानेकशाॕ सभागार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सर्वप्रथम शाखा अध्‍यक्ष ने मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा , महामंत्री गोपाल क्षेत्रीजी ,सचिव मधुसूदन शर्मा एवं प्रबंधक प्रभा शाह का स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्य एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया। इस अवसर पर शाखा के लै,टीडी भूटिया, श राजेश खत्री , दीपक कार्की, जितेंद्र खत्री , संजय खत्री, कमला थापा एवं देवेंद्र थापा ने अपने विचार एवं सुझाव रखे ।

केंद्रीय पदाधिकारियों ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्य, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया ।
केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा द्वारा शाखा के इन मेघावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं:-
१) नमन थापा
२)अदिति शर्मा
३)सृष्टि थापा
४) संस्कार थापा
५)आदेश क्षेत्री
६)कृतिका थापा
७) मानसी पँवार,
८) पारूल थापा,
९) सोनाली शर्मा,
१०) विवेक थापा


केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा ने शाखा अध्यक्ष शंकर थापाजी एवं शाखा के कार्यों एवं सहयोग की सराहना की एवं भविष्यमें भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की |
इस अवसर पर शाखा उपाध्यक्ष रंजीत सिंह थापा, सचिव विजय गुरूंग, बालकृष्ण बराल, जीत बहादुर क्षेत्री , अनिल गुरूंग, केशव खनाल, उमेश खत्री, अरूण क्षेत्री एवं शाखा के वरिष्ठ महानुभाव , मातृशक्तियाँ एवं युवाजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *