3 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक गांधी पार्क परिसर में आयोजित होगा कार्यक्रम
देहरादून। आर्य समाज धामावाला की ओर नवसंवत्सर 2079 व 148वां स्थापना दिवस 3 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
शुक्रवार को आर्य समाज धामावाला के प्रधान सुधीर गुलाटी ने बताया कि गांधी पार्क परिसर में 3 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आर्य समाज के पुरोहित आचार्य विद्यापति शास्त्री एवं गुरुकुल पौंधा के ब्रह्मचारियों की से हवांबक साथ शुरू किया जाएगा। वहीं आर्य जगत के विद्वान और जम्मू कश्मीर विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के आचार्य सत्य प्रिय जी, गुरुकुल असदपुर के आचार्य शास्त्री वीरेंद्र शास्त्री व प्रसिद्ध भजनोपदेशक देव आर्य दिल्ली से पधार रहे है।