ऋषिकेश। रामझूला स्थित नाव घाट में संत के बैग के चोरी के मामले में फरार चल रहे पांचवें आरोपी को भी रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि संत दिलीप ब्रह्मचारी निवासी संत श्री आश्रम, तपोवन 23 सितंबर को रामझूला स्थित नावघाट पर स्नान कर रहे थे। तभी चोरों ने घाट से उनका बैग चोरी कर लिया था। जिसमें उनके कपड़े और 60 हजार रूपये की नकदी रखी थी। संत की तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा कर चार लोगों को पहले ही पकड़ लिया था। जिसमे पांचवां आरोपी फरार चल रहा था। रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिरला घाट, हरिपुरकलां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान विशाल शर्मा पुत्र सूरज प्रकाश शर्मा निवासी शिवनगर, काशीपुर, उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। उससे 28 हजार की नकदी व चोरी में प्रयुक्त स्कूटर भी बरामद किया गया।