• Wed. Dec 25th, 2024

140 बार रक्तदान करने वाले अनिल वर्मा “ह्यूमैनिटी अवार्ड ” गोल्ड मेडल से सम्मानित

देहरादून।
विश्व रक्तदाता दिवस पर राष्ट्रीय संस्था “ब्लड फ्रेंड्स” की ओर से मंगलवार को पटेल नगर स्थित एक होटल में आयोजित भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाले व्यक्तियों तथा संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अब तक रिकाॅर्ड 140 बार रक्तदान कर चुके यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा को मुख्य अतिथि व मुख्यमंत्री उत्तराखंड के प्रतिनिधि पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी, ब्लड फ्रेंड्स के संस्थापक सुमित गर्ग, चेयरमैन संजय सिंगला, नेशनल एसोसिएशन फार पैरेंट्स एण्ड स्टूडेंट्स राइट्स (एन ए पी एस आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ़ खान तथा भाजपा नेता दीपक बाली ने “ह्यूमैनिटी अवार्ड स्वर्ण पदक तथा प्रशस्ति सम्मान पत्र” प्रदान करके सम्मानित किया।


रक्तदाता प्रेरक अनिल वर्मा ने वर्तमान स्थिति में ब्लड बैंकों में रक्त की अत्यधिक कमी पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं से प्रति तीन माह बाद स्वैच्छिक रक्तदान करने का आह्वान किया। उन्होंने रक्तदान के प्रति लोगों में व्याप्त शंकाओं को दूर करते हुए रक्तदान करने के अनेक फायदे गिनाए।


इसके साथ ही उत्तराखंड को थैलीसीमिया मुक्त राज्य बनाने के लिए विवाह से पूर्व लड़के व लड़की के रक्त की थैलीसीमिया जांच अवश्य ही करवाने का परामर्श दिया , ताकि कोई भी बच्चा थैलीसीमिया रक्त रोग लेकर पैदा न हो।
इस अवसर पर शक्ति भटनागर, विभा नौटियाल, प्रीति राठी,रमा गोयल, रोशन राणा, दीपक जेठी, अरूणा चावला, विजय राज, पियूष मौर्य आदि अनेक व्यक्तियों वह संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *