देहरादून। यूथ रेडक्रॉस कमेटी के चैयरमैन अनिल वर्मा को कोरोना काल में 01 साल 05 महीने तक लगातार अति विशिष्ट सेवा तथा अब तक रिकाॅर्ड *139 बार रक्तदान करके मानवता की रक्षा करने हेतु आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश की “जय महाराणा रक्तदान समूह भारत खण्डवा संस्था, मध्य प्रदेश” द्वारा “प्राईड ऑफ इण्डिया अवार्ड ” से सम्मानित किया गया। अनिल वर्मा ने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रक्तमित्र शैलू मंडलोई का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।