देहरादून।
गोर्खाली सुधार सभा की अनारवाला शाखा अध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को भद्रकाली मंदिर अनार वाला में सम्पन्न हुआ जिसमें अनिल कुमार थापा को गोर्खाली सुधार सभा अनारवाला शाखा के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
गोर्खाली सुधार सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि सभा की चुनाव समिति के अध्यक्ष एडवोकेट नीरज कुमार थापा , एडवोकेट विनीत भोसाल एवं राजेश मल्ल ने शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराये।
इस शाखा में दो प्रत्याशी अनिल कुमार थापा एवं श्री विश्वनाथ घले के बीच सीधी टक्कर थी। चुनाव समिति के अध्यक्ष एड. नीरज कुमार थापा, एड. विनीत भोसाल एवं राजेश मल्ल ने बताया कि भद्रकाली मंदिर अनार वाला में सुबह साढे 10 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया था। क्षेत्रवासियों में भी चुनाव का उत्साह दिखा । सभी ने मतदान प्रक्रिया में चुनाव समिति का सहयोग भी किया और सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराये। शाम 4 बजे मतदान सम्पन्न हुए | कुल मतदान 262 हुआ।
अनिल कुमार थापा को 168 मत प्राप्त हुए और विश्वनाथ घलेजी को 87 मत प्राप्त हुए |
अवैध मतों की संख्या 07 रही |
अनिल कुमार थापा ने विश्वनाथ घलेको 81 मतों से हराकर अनारवाला शाखा अध्यक्ष बने।
चुनाव समिति ने विजयी प्रत्याशी अनिल कुमार थापा को शुभकामनाएं दीं और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सभी का आभार भी प्रकट किया।