• Tue. Dec 24th, 2024

अनन्या, आर्चा, अवनी, सयानिका व नंदिनी प्री प्री-क्वार्टर फाइनल में

नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप

देहरादून, नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप  के बालिका अंडर-15 एकल वर्ग में शुक्रवार को तमिलनाडु की अनन्या मुरलीधरन, दिल्ली की आर्चा जैन, यूपी की अवनी त्रिपाठी, दिल्ली की सयानिका और तमिलनाडु की नंदिनी रीना बालाजी ने अंतिम 32 में जगह बनाई।

परेड ग्राउंड स्थित नव निर्मित मल्टीपर्पज हॉल में चल रही चैंपियनशिप में शुक्रवार को यूथ अंडर-15 वर्ग के राउंड 64 के मुकाबले हुए। बालिका वर्ग में तमिलनाडु की अनन्या मुरलीधरन ने पश्चिम बंगाल की दीपानिता साहा को कड़े संघर्ष में 17-15, 8-11, 13-11, 8-11 व 11-7 से हराया। दूसरे मैच में दिल्ली की आर्चा जैन ने बंगाल की अंकोलिका चक्रबर्ती को 11-9, 6-11, 8-11, 11-6 व 11-5 से पराजित किया। यूपी की अवनी त्रिपाठी ने महाराष्ट्र की अनांदिता लुनावत को 11-8, 13-15, 11-7, 9-11 व 11-9, दिल्ली की सयानिका ने बंबाल की दित्सा रॉय को 8-11, 12-10, 7-11, 11-8 व 11-8 और तमिलनाडु की नंदिन रीना बालाजी ने बंबाल की सिंड्रेला दास को 11-2, 8-11, 9-11, 11-9 व 11-6 से हराकर प्री प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग में महाराष्ट्र के अक्षत जैन ने केरल के मो. नाफीला को 11-8, 11-9, 9-11, 8-11 व 11-3 से हराया। दूसरे मैच में यूपी के प्रथम रैना ने कर्नाटक के अभिनव के मूर्ति को 11-6, 7-11, 11-6, 11-13 व 11-9 से शिकस्त दी। इसके अलावा टीटीएफआई के दिव्याज राजखोवा ने महाराष्ट्र के गौरव पंचांगम को 11-9, 11-8 व 12-10, महाराष्ट्र के अक्षय यादव ने कर्नाटक के तेशब दिनेश को 7-11, 8-11, 11-7, 12-10 व 11-9, हरियाणा के सिद्धांत कटारिया ने कर्नाटक के सिद्धांत वासन को 11-6, 9-11, 10-12, 11-3 व 11-9 और महाराष्ट्र के शारवेया सामंत ने यूपी के अरानिस बाना को 10-12, 11-8, 11-9, 5-11 व 14-12 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *