• Mon. Dec 23rd, 2024

अमृत महोत्सव: सरस्वती विहार विकास समिति ने निकाली प्रभात फेरी

देहरादून।
सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा आजादी के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ जन, मातृशक्ति एवं युवा शक्ति ने मिलकर सरस्वती विहार विकास समिति सामुदायिक भवन ब्लॉक ए से प्रभात फेरी निकाली। फेरी कॉलोनी से होते हुए सरस्वती विहार चौक, शिव शक्ति मंदिर से वापस आकर सामुदायिक भवन ब्लॉक ए में समाप्त हुई।

सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट एवं सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा की हमारे देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर आज पूरा राष्ट्र अमृत महोत्सव मना रहा है। हम सब क्षेत्रवासी भी राष्ट्र के अमृत महोत्सव में शामिल है। हम आपको राष्ट्र के आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर सबको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, सचिव गजेंद्र भंडारी, पूर्व अध्यक्ष बीपी शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चौहान, उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी, वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह, प्रत्याशी कनिष्ठ मंत्री सुबोध मैठानी, प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, मंदिर संयोजक मूर्ति राम बिजलवान, पूर्व सचिव मोहन सिंह भंडारी, सुमेर चंद रमोला, सुधा रावत, निर्मला बिष्ट, हेमलता नेगी, मधु गुसाईं, सिद्धि नेगी, गजेंद्र सिंह रावत, मंगल सिंह कुट्टी, गिरीश चंद्र डियौडीं, भरत सिंह बिष्ट, प्रेम बूडाकोटी, मनोहर सिंह गुसाईं, मोहित भट्ट, जयपाल सिंह बर्तवाल, कैलाश रमोला, आशीष गुसाईं, विनोद पुंडीर, डी एस मेगवाल, मानवेंद्र बर्तवाल, रामलाल सेमवाल, रीता बिष्ट, सुमन बिष्ट, संतोषी रावत, कुसुम पटवाल, उषा रावत, चंदा, कुमेर चंद रमोला, आचार्य उदय प्रकाश नौटियाल, आचार्य सुशांत जोशी, दिनेश रमोला, बगवालिया सिंह रावत, बृजमोहन भट्ट, गोविंद सिंह मेहर, राजेंद्र सिंह नेगी, गब्बर सिंह कैंतूरा, दीपक सिंह रावत, महावीर प्रसाद सेमवाल, देवेंद्र भंडारी, जे के पाठक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *