देहरादून।
गोर्खाली सुधार सभा में शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव के गौरवमयी पावन अवसर पर सभा परिसर में तिरंगा फहराया गया। इस दौरान सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने सभी को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सभी शाखाओं के शाखा अध्यक्ष, ब्रिगेडियर पीएस गुरूंग, कर्नल सीबी थापा, कर्नल जीवन क्षेत्री , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री , महामंत्री गोपाल क्षेत्री , उपाध्यक्ष सूश्री पूजा सुब्बा , विनय गुरूंग, कै.आरएस थापा , कै नरेंद्र गुरूंग , प्रभा शाह, कै.वाई बी थापा, श्याम राना,मधुसूदन शर्मा, उपासना थापा एवं सभा के वरिष्ठजन मौजूद रहे।