देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा को लेकर जबर्दस्त उत्साह है। यही वजह है कि अगले एक सप्ताह तक सभी स्लॉट बुक हो चुके है। जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है, कि एक हफ्ते तक यात्रा टाल दें।
इस संबंध में देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रेस नोट जारी किया गया है। जिसमें स्पष्ट लिखा है कि चारधाम यात्रा पर आने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें।
10 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके है चारधाम एवं हेमकुंड साहिब के दर्शन
प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हुए एक महीने का भी समय नही हुआ है। बावजूद इसके अब तक चारधाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के साथ ही हेमकुंड साहिब में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। जबकि 1 लाख के करीब वाहन प्रदेश में आ चुके है।