देहरादून। रेसकोर्स स्थित विधायक हॉस्टल में सोमवार को प्रताप नगर से नव निर्वाचित विधायक विक्रम नेगी ने विधायक हॉस्टल में आवंटित आवास में विधि विधान से हवन एवं पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र का एवं प्रदेश का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है।
सोमवार को हवन एवं पूजा अर्चना के बाद विधायक ने कहा कि जिन मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर राज्य का निर्माण हुआ उसमें राज्य की मातृ शक्ति युवाओं ,पूर्व सैनिकों का योगदान हमेशा याद किया जायेगा । लंबे संघर्षों के बाद हमारी माताओं, बहिनों और युवाओं ने अपने प्राणों का बलिदान देकर राज्य का निर्माण किया। जिसमें रोजगार पलायन स्वास्थ्य शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को हम दृढ़ संकल्प है । आज हम देवभूमि के समस्त देवी देवताओं से प्रदेश की समृद्धि एवम खुशहाली की प्रार्थना करते हैं ।
इस अवसरपर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी,युद्धवीर सिंह रावत,जसपाल सिंह पंवार, राकेश बिष्ट, संजीव वर्मा,कैलाश नेगी,प्रमोद नेगी आदि मौजूद रहे।