बीते 24 घंटे में मिले 2682 नए मरीज, 328 मरीज हुए स्वस्थ,
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 17223 पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटो की बात की जाए तो प्रदेश में 2682 नए कोरोना के संक्रमित मरीज मिले। जबकि 328 मरीज स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून जिले में 1331, हरिद्वार में 351, नैनीताल में 188, अल्मोडा में 74, बागेश्वर में 71, चमोली में 35, पौड़ी गढ़वाल में 159, पिथौरागढ़ में 69, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 79, उधमसिंहनगर में 281 जबकि उत्तरकाशी में 31 नए कोरोना के संक्रमित मिले। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल मामले बढ़कर 3 लाख 69 हजार 954 हो गई है। जिनमें से 3 लाख 37 हजार 865 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
85 मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि,
कोरोना संक्रमित मरीजों का तेजी से बढ़ते ग्राफ के बीच रविवार को प्रदेश में 85 मरीजों में नए वेरियंट ओमिक्रोन कि पुष्टि हुई। जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट के बाद में 85 मरीजों में ओमिक्रोन वेरिएंट मिला है।