• Wed. Dec 25th, 2024

शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग के बैनर न लगाने पर होगी कार्रवाई

देहरादून।
जिलाधिकारी डाॅ. आर राजेश कुमार ने जनता द्वारा बार बार शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लिया है। जिसके तहत उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को देहरादून जिले में अवस्थित शराब की दुकानों में ” यहाँ पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है,” के बैनर लगाने के निर्देश दिए।

इसी कड़ी में जिला आबकारी अधिकारी ने सोमवार को शहर के 10 दुकानों पर फ्लैक्स/बेनर लगाए। साथ ही जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जो मदिरा की दुकान में बैनर नहीं लगाएगा अथवा हटाएगा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए।

कहा कि जनता द्वारा बार-बार आ रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समस्त दुकानों पर “यहां पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है” की फ्लेक्स लगाना सुनिश्चित करें। जिन मदिरा की दुकानों में उक्त फ्लेक्स /बैनर लगा नहीं होने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही नियमित अभियान चलाकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही दुकानों पर अनिवार्यत: रेट लिस्ट भी चस्पा होने की बात कही।


जिलाधिकारी के निर्देशो के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की दुकानों पर “यहाँ पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है” की फ्लैक्स चस्पा करना शुरू कर दिया। जबकि आबकारी विभाग द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मदिरा की दुकान आराघर, घंटाघर, गांधी रोड, पटेल नगर, निरंजनपुर, पलटन बाजार, जाखन, डालनवाला राजपुर में बैनर चस्पा किए गए हैं तथा जल्द ही सभी देसी विदेशी मदिरा की दुकानों पर पोस्टर बैनर चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *