14 बार के विजेता इंडोनेशिया को हराकर पहली बार थॉमस कप किया अपने नाम
देहरादून। भारतीय बैडमिंटन टीम ने रविवार को थॉमस कप जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने 14 बार की चैंपियन टीम इंडोनेशिया को 3-0 से पराजित किया।
भारत की ओर से लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के एंथनी गिनटिंग को 21-8 17-21 16-21 से हराकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। वहीं डबल्स में भारत की सात्विक और चिराग की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 18-21, 23-21, 21-19 से जीत हासिल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। जबकि तीसरे मैच में के श्रीकांत ने जोनाथन को सीधे गेम में 21-15, 23-21 से हराकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि भारत की बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया। पूरा देश थोमस कप जीतने से उत्साहित है।
उत्तरांचल बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने बधाई प्रेषित की।
लक्ष्य सेन के गृह जनपद से नगरपालिका चैयरमैन प्रकाश जोशी, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशान्त जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉक्टर संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, समन्यवक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, आदि लोगों ने पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की।