देहरादून। आगामी विधानसभा चुनाव के तहत आम आदमी पार्टी की ओर से चल रहा जनसंपर्क अभियान मंगलवार को 12वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी के नेतृत्व में इंदिरा कॉलोनी, चुखुवाला आदि क्षेत्रों में लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने बताया कि हरिद्वार में पार्टी संस्थापक अरविंद केजरीवाल के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इससे साफ है प्रदेश की जनता आने वाले चुनावों में पार्टी को बहुमत देने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली, प्रदेश को आध्यात्मिक राजधानी के बाद वरिष्ठ जनों को मुफ्त तीर्थयात्रा की गारंटी का वादा जनभावनाओं के अनुरूप है।
इस मौके पर पूर्व जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह, ऊषा शर्मा, पूर्व संयुक्त सचिव मुकुल बिड़ला, विशाल शर्मा, बूथ अध्यक्ष रोशनी रावत आदि मौजूद रहे।