• Wed. Dec 25th, 2024

किच्छा विधानसभा क्षेत्र में हुआ न्यायधर्मसभा के कार्यालय का उद्घाटन

जनता की नहीं, जनता ही सरकार होगी- न्यायधर्मसभा


हरिद्वार। किच्छा विधानसभा में न्यायधर्मसभा के दूसरे कार्यालय का शुभारंभ किया गया। न्याय धर्म सभा के संस्थापक अरविंद अंकुर ने बताया कि किच्छा विधानसभा में न्यायधर्मसभा के प्रतिभागी प्रमोद शुक्ला के सहयोग से प्रेम प्रकाश सिंह ने राम विहार स्थित अपने निजी संस्थान में न्यायधर्मसभा के कार्यालय का उद्घाटन करने में सहयोग प्रदान किया।

उन्होंने बताया कि एनडीएस विगत लगभग 30 वर्षों से समाज एवं राष्ट्र में न्याय की स्थापना के लिए शान्तिपूर्ण एवं लोकतान्त्रिक तरीके से सामाजिक संस्था के रूप में निरन्तर कार्य करती रही है। बताया कि उन्होंने कुल 111 न्यायप्रस्तावों को सरकार एवं समाज के समक्ष इनके क्रियान्वयन हेतु रखा है, जिनका प्रतिपादन भी उनकी ही ओर से किया गया।

कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव नरेंद्र रावत , मुख्य प्रवक्ता सुशील राणा , मुख्य अतिथि सरदार अवतार सिंह, सुरेंद्र उपाध्याय, संजय श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश सिंह , प्रकाश जोशी, एजाज खान , भूपेंद्र चौहान, सुरेंद्र सिंह , विजय मिश्रा , अगेयनाथ मिश्रा ,प्रमोद शुक्ला ,रघुवीर बिष्ट ,सुनीता सागर ,शिल्पी पांडे , पूजा मल्होत्रा ,रानी राय, तनवीर अंसारी , मोहम्मद रफीक, अजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *