देहरादून।
ईकोग्रुप व ओएनजीसी के स्वयं सेवी कार्यकर्ताओं की ओर से गुरुवार को संयुक्त रूप से शासकीय प्राथमिक विद्यालय, अधोईवाला के 144 बच्चों में स्वेटर, मोजे, बिस्कुट व मास्क का वितरण किया गया।
कड़ाके की ठंड और कोविड के बढ़ते प्रकोप में स्कूल के बच्चों के लिए यह निसंदेह: सराहनीय प्रयास है। हाल में ही ईकोग्रुप ने स्कूल के बच्चो को कूड़ा प्रबंधन और ईकोब्रिक बनाने के लिए जागरूक और प्रेरित किया है। इसी के साथ ईकोग्रुप स्कूल की जर्जर इमारत और बाउंड्रीवाल की मरम्मत के लिए भी प्रयास करेगा।