देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर धीरे 2 कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 39 नए कोरोना के मरीज मिले। जबकि तीन मरीज स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को सबसे ज्यादा 12 मामले उधमसिंह नगर जनपद में मिले। इसके अलावा देहरादून में 11, नैनीताल में 10 और पिथौरागढ़ में 4 और पौड़ी में एक नया कोरोना का मरीज मिला। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में किसी की कोरोना से मौत नही हुई। वहीं बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में एक भी ऐक्टिव केस नही है।
इसके साथ ही वहीं अगर कोरोना के अब तक के मामलों की बात की जाए तो पूरे उत्तराखंड में 3 लाख 44 हजार 697 मामले सामने आ चुके है। जिनमें से 3 लाख 30 हजार 872 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से 7 हजार 415 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।