देहरादून। राजधानी देहरादून में बुधवार को कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रोन का पहला पॉजिटिव मरीज मिला। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार कांवली रोड निवासी 23 वर्षीय युवती 8 दिसंबर को स्कॉटलैंड से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंची। सैम्पल जांच के बाद आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगिटिव आई। उसी दिन युवती कार से अपने माता पिता के साथ देहरादून पहुंची।
महानिदेशक ने बताया कि सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी यूनिट के कहने पर 11 दिसंबर को युवती को सैम्पल जांच के लिए एसआरएल लैब बुलाया। लैब रिपोर्ट के अनुसार युवती का सैम्पल 12 दिसंबर को पॉजिटिव आया। जिसके बाद युवती खुद आइसोलेट हो गई। युवती को जिला आईडीएसपी यूनिट में 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रह कर निर्देशों का पालन करने को कहा।
युवती को स्वास्थय विभाग की तरफ से होम आइसोलेशन किट उपलब्ध करवा दी गई है। जिसके बाद जिला सर्विलांस टीम युवती की निगरानी कर रही है। साथ ही युवती के माता पिता के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है। उन्होंने बताया कि युवती में ओमिक्रोन वेरियंट के होने की पुष्टि दिल्ली स्थित आईडीएसपी यूनिट ने भी की है। उन्होंने कहा कि आमजनों को घबराने की जरूरत नही है बल्कि कोविड नियमों का पालन करना होगा।