देहरादून। लंबित मांगो को लेकर पीआरडी जवानों का बुधवार को विभागीय मंत्री के आवास घेराव का कार्यक्रम सीएम के पीआरओ से वार्ता के बाद स्थगित किया गया। दरअसल पीआरडी जवानों को सालभर में 300 दिन का रोजगार दिए जाने की घोषणा का जीओ करने की मांग को लेकर जवानों ने विभागीय मंत्री अरविंद पांडेय के आवास घेराव का कार्यक्रम बनाया था लेकिन इस बीच सीएम के पीआरओ मुलायम सिंह ने जवानों को आश्वासन दिया कि 24 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट में शासनादेश जारी किया जाएगा।
विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलनरत जवानों का धरना 24वें दिन बुधवार गांधी पार्क परिसर में जारी रहा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने बताया कि सीओ नरेंद्र पंत ने पीआरडी जवानों का साथ देते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ से मुलाकात करवाई। इस दौरान 24 दिसंबर को जीओ जारी करने के आश्वासन के बाद आवास घेराव कार्यक्रम स्थगित किया। उन्होंने बताया कि पीआरडी जवान लंबे समय से अपनी जायज मांगो को लेकर सड़को पर है। वहीं अन्य जवानों का कहना है कि जब तक जारी नही होता तब तक धरना शांतिपूर्वक तरीके से जारी रहेगा।
इस दौरान सरिता,गोपाल सिंह तोमर, किशन रावत, हरीश, विजेंद्र चौहान, सावित्री, पूरण सिंह, प्यारेलाल, नवीन सिंह, रोशन, विजेंद्र सिंह, अजय रमोला, बीएस रावत, नवीन सिंह, प्रीतम सिंह, उपेंद्र, शिवराज, सुमन, नरेश, दिलीप, मुकेश, विनय कुमार, सोनी रावत, कलम सिंह, बिशन सिंह आदि मौजूद रहे।